आईटी की रेड के बाद सूर्यकांत तिवारी का बड़ा दावा : वीडियो जारी कर कहा- रेड डालने आए अफसरों ने मुझे सीएम बनाने का आफर दिया...डा. रमन पर भी लगाए गंभीर आरोप
रायपुर। आईटी की रेड के बाद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने आज एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने छापा मारने पहुंची टीम पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए ही, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि आयकर वालों ने उन्हें छत्तीसगढ़ का सीएम बनाने का आफर दिया था। श्री तिवारी के मुताबिक आयकर वालों ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने का उदाहरण देते हुए विधायकों से बगावत कराने को कहा.. श्री तिवारी ने और क्या-क्या कहा है, सुनिए उनके वीडियो में...