निलंबित एडीजी जीपी सिंह की याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई को, याचिका में CBI जांच की है मांग

HC जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच में सुनवाई होगी। जीपी सिंह की ओर से HC के वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी पैरवी करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-13 14:27 GMT

बिलासपुर। निलंबित आईपीएस जी पी सिंह की याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट में गुरुवार को होगी। निलंबित एडीजी जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका लगा कर अपने ख़िलाफ़ दर्ज EOW के मामले और चल रही सभी कार्यवाही पर रोक के साथ-साथ CBI जांच की मांग की है।

याचिका पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी, जीपी सिंह की याचिका पर सुनवाई जस्टिस व्यास की कोर्ट करेगी। जीपी सिंह ने ACB / EOW समेत खुद के खिलाफ जारी जांच पर रोक लगाने तथा पूरे मामले की CBI से जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है। HC जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच में सुनवाई होगी। जीपी सिंह की ओर से HC के वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी पैरवी करेंगे। जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह मामले पर भी HC में सुनवाई होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News