Suspicious death: इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल वॉशरूम में मिली छात्रा की लाश, जांच में जुटी पुलिस

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Hidayatullah National Law University ) में संदिग्ध हालत में छात्रा का शव मिलने से यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-24 13:30 GMT

रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Hidayatullah National Law University ) में संदिग्ध हालत में छात्रा का शव मिलने से यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया। छात्रा का शव हॉस्टल (hostel) के वॉशरूम (washroom) में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना राखी थाना क्षेत्र (rakhi police station) की है।

बताया जा रहा है कि, मृतका उर्वी भारद्वाज बिहार (bihar) के मोतीहारा जिला की रहने वाली थी। वह पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि, जांच के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझेगी। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News