T-20 match : टिकट महंगी, स्टेडियम में सुविधाएं सस्ती...बड़ी एलईडी टीवी खराब ... डीआरएस और स्कोर देखने के लिए लगेगी छोटी स्क्रीन

स्टेडियम में इस बार भी मोबाइल में नहीं मिलेगा नेटवर्क, क्योंकि काम अब भी अधूरा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-26 05:35 GMT

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच (India and Australia T-20 match)के महंगे टिकटों की चर्चा प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में हो रही है। वहीं इतने महंगे टिकट (tickets )होने के बा व जू द स्टेडियम (stadium)में सुविधाएं नहीं हो पाई हैं। मसलन, स्टेडियम में लगी टीवी दो सालों से खराब है, जिसका सुधार कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। डीआरएस और स्कोर देखने के लिए छोटी एलईडी स्क्रीन (LED screen)लगाई जाएगी।

दो दिनों में 40 फीसदी टिकट बिकी

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट दो दिनों 40 फीसदी बिक चुके हैं। पिछले साल से टिकट बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी है। पहले दिन 15 फीसदी टिकट बिके थे। अब भी स्टेडियम में 3500 से 5000 तक टिकट उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक संघ इस बार स्टूडेंट्स को लगभग 1000 में 5 हजार टिकट दे सकता है। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दाम कम नहीं होंगे।

दिक्कत नहीं होगी'

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अध्यक्ष जुबिन शाह ने कहा - स्टेडियम में बड़ी टीवी खराब है। उसकी जगह पर दूसरी टीवी लगवा रहे हैं। मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को दिक्कत नहीं होगी।

Tags:    

Similar News