छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार: ऑफिस में बुलाकर गलत बातें करता था, सहमी छात्रा ने सहेली को बताई ये बात, खुला मामला
स्कूल की छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका शिक्षक उससे छेड़छाड़ करता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हो था। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार को स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर ही लिया। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कुम्हारी का रहने वाला है। आरोपी का नाम विनोद राय है। स्कूल की छात्रा ने इस साल 7 मई को थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका शिक्षक उससे छेड़छाड़ करता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हो था। विनोद राय उसे ऑफिस में बुलाकर गलत बातें करता था। छात्रा ने डर से ये बात किसी को नहीं बताई थी, लेकिन बाद में उसने अपनी एक सहेली से ये सारी बात बता डाली। सहेली ने अपने परिवार वालों को बताया उसके बाद पीड़िता के माता-पिता को इसकी जानकारी मिली।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
पीड़िता अपने माता-पिता के साथ मरवाही थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज की। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(क), पॉक्सो एक्ट और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही शिक्षक विनोद राय फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दबाव में आकर आरोपी ने खुद ही रिपोर्ट दर्ज होने के 5 महीने के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।