शिक्षक ने किया हंगामा : अध्यापन कार्य छोड़कर नशे में धुत प्रधान पाठक ने किया हंगामा, वीडियो वायरल
नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे शिक्षक का विडियो वायरल। पढ़िए पूरी खबर ....;
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में मैनपाट ब्लॉक का एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के सामने हंगामा कर रहा है। शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट ब्लॉक में शासकीय माध्यमिक शाला का एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के सामने ही हंगामा कर रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक का नाम शोभन साय है। वह शासकीय माध्यमिक शाला पीड़िया में प्रधान पाठक के पद में है पदस्थ है। शिक्षक अध्यापन कार्य छोड़कर स्कूल के बाहर ही जमकर हंगामा कर रहा है। आसपास के लोग भी नशे में धुत शिक्षक से विवाद करते हुए नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।