शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस में जड़ा ताला : कार्यालय के अंदर फंसे कई कर्मचारी, क्यों नाराज हैं शिक्षक पढ़िए...
नाराज शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस में कई कर्मचारियों को बंद कर दिया है। शिक्षकों ने कार्यालय में ताला लगा दिया है, जिसके कारण कर्मचारी ऑफिस के अंदर ही कैद हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
प्रिंस करन साहू/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नाराज शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस में कई कर्मचारियों को बंद कर दिया है। शिक्षकों ने कार्यालय में ताला लगा दिया है, जिसके कारण कर्मचारी ऑफिस के अंदर ही कैद हो गए हैं। वहीं शिक्षकों का आरोप है कि, उन्हें 2 माह का वेतन नहीं दिया गया है।
दरअसल, 2 माह का वेतन नहीं मिलने से बिलाईगढ़ विकासखंड के शिक्षक नाराज है। इसके चलते शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में सोमवार को तालाबंदी किया है। साथ ही सभी शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं तालाबंदी के चलते कार्यालय के अंदर कई कर्मचारी फंसे हुए हैं। इधर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नदारद है। देखिए वीडियो-