शिक्षक हड़ताल पर : फिर भी बच्चों ने जगाए रखी शिक्षा की अलख, छोटे बच्चों को पढ़ा रहे सीनियर स्टूडेंट्स

हड़ताल से अनजान बच्चे हर दिन स्कूल पहुंच रहे हैं। जिन्हें सीनियर स्टूडेंट्स पढ़ा रहे हैं। शिक्षा की अलख जगाए रखने बच्चों का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हर दिन शाला के पट खोलते हैं और कक्षाएं पूरी हो जाने के बाद स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर वापस अपने घरों को लौट जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-07-31 11:17 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह डीए और एचआरए की मांग को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों की हड़ताल में शिक्षक भी शामिल हैं। इस हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ गई है।

विद्यार्थी खुद खोलते और बंद करते हैं स्कूल

दरअसल जमावाड़ा पंचायत के भद्रापारा गांव की प्राथमिक शाला का मंजर कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। हड़ताल से अनजान बच्चे हर दिन स्कूल पहुंच रहे हैं। जिन्हें सीनियर स्टूडेंट्स पढ़ा रहे हैं। शिक्षा की अलख जगाए रखने बच्चों का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हर दिन शाला के पट खोलते हैं और कक्षाएं पूरी हो जाने के बाद बाकायदा स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर वापस अपने घरों को लौट जाते हैं।

छोटे बच्चों को पढ़ा रहे सीनियर स्टूडेंट्स

नन्हें बच्चे केवल स्कूल आकर टाइम पास नहीं कर रहे, बल्कि बड़ी कक्षा के बच्चे छोटी कक्षा के स्टूडेंट्स की क्लास ले रहे हैं। प्लास्टिक की कुर्सी पर चढ़कर ब्लैक बोर्ड पर अक्षर लिखकर छोटे कक्षा के बच्चों को पड़ा रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि बस्तर के बच्चों में पढ़ाई को लेकर कितना सजग है। देखिए वीडियो-




Tags:    

Similar News