Teej Festival : सीएम हाउस में बड़ी संख्या में जुटेंगी तिजहारिनें, कल होगा भव्य आयोजन
सीएम हाउस में तीजा पोरा तिहार की धूम देखने को मिलेगी। कल यानी 14 सितंबर को सीएम के घर पर तीजा-पोला तिहार मनाया जाएगा।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- सीएम हाउस में तीजा पोरा तिहार की धूम देखने को मिलेगी। कल यानी 14 सितंबर को सीएम के घर पर तीजा-पोला तिहार (Teej Festival) मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होने वाली हैं। मुख्यमंत्री बघेल (Bhupesh Baghel) भी तीजहारिन बहनों के साथ तिहार बनाने वाले हैं। कल दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री निवास बड़ा आयोजन रखा गया है। इस त्योहार को धूम-धाम से बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।
ठेठरी खुरमी बनाती सीएम की धर्मपत्नी...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट करते हुए अपने घर की एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ठेठरी खुरमी बनाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें, पोरा त्योहार भादो महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बैलों का श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है। बच्चे मिट्टी के बैल चलाते हैं। इस दिन बैल दौड़ का भी आयोजन किया जाता है।