निर्माण स्थलों पर चोरों का आतंक, अफसर-कांट्रेक्टर परेशान
लॉकडाउन के दौरान चोरों ने निर्माण अफसरों की नाक में दम कर दिया है। एक्सप्रेस वे से लेकर तमाम चौराहों पर बंद कैमरों का फायदा उठाकर चोर लाखों रुपये का सामान ले उड़े हैं। सिविल लाइन में हद पार करते हुए अज्ञात गैंग ने थाना के पीछे चल रहे रीनोवेशन के काम के बीच यहां से तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत का एंगल गायब कर दिया।;
लॉकडाउन के दौरान चोरों ने निर्माण अफसरों की नाक में दम कर दिया है। एक्सप्रेस वे से लेकर तमाम चौराहों पर बंद कैमरों का फायदा उठाकर चोर लाखों रुपये का सामान ले उड़े हैं। सिविल लाइन में हद पार करते हुए अज्ञात गैंग ने थाना के पीछे चल रहे रीनोवेशन के काम के बीच यहां से तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत का एंगल गायब कर दिया। पुलिस में इसकी शिकायत हुई तब सीसीटीवी कैमरा के खराब होने का पता चला।
जोगी बंगले के ठीक सामने काम शुरू होने के बाद चोर यहां से सामान ले उड़े। दूसरी घटना एक्सप्रेस वे में रिटेनिंग वॉल लगाने के दौरान कारित की। चोर यहां से वॉल को फंसाकर मजबूती से रखने वाले एंगल को काटकर ले गए। वॉल की पकड़ ढीली होने की वजह से कुछ दिन पहले ही एक हिस्सा सर्विस रोड पर गिर गया। अगर इस दौरान कोई पास होता, गंभीर हादसा होने का डर था।
इसके पहले चोरों ने पीडब्लूडी ब्रिज राजेंद्र नगर में भी लाखों रुपये के सामान के वारे-न्यारे कर चुके हैं। यहां लगाए गए एलईडी बल्ब और उसके होल्डर तक गायब किए हैं। लगाए गए कैमरों की पावर सप्लाई बंद करने के बाद इलेक्ट्रिक इक्यूपमेंट की चोरी की है। पीडब्लूडी अफसरों की ओर से बाकायदा इसकी रिपोर्ट भी दी गई है लेकिन पुलिस भी यहां से खाली हाथ है।
प्राइवेट गार्ड की तंगी से बढ़ी आफत
निर्माण स्थलों पर पहले तक प्राइवेट गार्ड्स की तैनाती थी, लेकिन कोविड काल में ज्यादातर एजेंसियों के काम खींच लेने के बाद निर्माण स्थलों से अब प्राइवेट सुरक्षाकर्मी नदारद हैं। इस वजह से भी चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है। एक्सप्रेस वे के 12 किलोमीटर की चाल में बिजली पोल, पाइप और लोहे के बने हुए महंगे खंभे रखे गए हैं। टेमरी और डुमरतराई के पास डिवाइडर में लगाई गई ग्रिल को चोर पहले काट-काटकर नुकसान पहुंचा चुके हैं।
हाईसिक्योरिटी जोन में लाखों का सामान
सिविल लाइंस इलाके में पीडब्लूडी चौक, कबीर चौक, ओसीएम चौक के बाद और दूसरी जगहों पर भी रीनेवेशन का काम किया गया है। सभी चौराहों पर 5 से 10 लाख रुपये तक के इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। चोरों का आतंक बढ़ने की वजह से इन सामग्री के भी गायब होने का डर है। जोगी बंगले के पास चोरों ने वारदात को अंजाम देकर मंशा जाहिर कर दी है। पुतला-पुतली चौक के लिए पहुंचे महंगे सामान को चुराने वालों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।