आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने कहा – हमारे बड़े भईया हमें महिला दिवस पर जरूर कुछ देंगे…

छत्तीसगढ़ बजट 2021 पेश होने के बाद तमाम कर्मचारी संगठनों में उबाल है। कर्मचारियों का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार ने अपने तीसरे बजट में कर्मचारियों के लिए कोई प्रावधान किया। इसी आक्रोश के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन, धरना, रैली और आंदोलनों का रूख अख्तियार किया है। अभी ताजा बयान छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू का सामने आया है। साहू कहती हैं, हमारे बड़े भईया महिला दिवस पर हमें जरूर कुछ देंगे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-06 10:37 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ अपनी मांगों को लेकर अब तक शासन को लगातार ज्ञापन सौंपता आया है और जन घोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाते आया है। इसी कड़ी में संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया कि हमें इस बजट से माननीय मुख्यमंत्री जी से बहुत सारी आशाएं थीं और आज भी हैं।

उन्होंने आगे कहा है कि पूरे प्रदेश की कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने Covid-19 में अपनी व अपने परिवार की चिंता ना करते हुए लगातार अपना काम ईमानदारी से किया। साथ में आंगनबाडी के कार्यों को भी निष्ठा से किया। लगातार अपने दायित्वों को निभाते आई हैं और इसलिए शासन से बहुत उम्मीद थी कि जरूर वह हमारे लिए इस बजट में कलेक्टर दर करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज भी प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशान्वित हैं कि इस महिला दिवस में हमारे मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी हम महिलाओं को जरूर हमारी मांगों को हमारा सम्मान करते हुए पूरा करेंगे। हमारी प्रमुख मांगे हमारा कलेक्टर दर जल्द कर दें एवं हमने जो 50 दिन का आंदोलन किया उस अवधि का मानदेय हमें दिया जाए व हमारा नौ माह का एरियर्स दिया जाए। हमें उम्मीद है हमारे बड़े भैया हम बहनों की बातों को जरूर सुनेंगे और महिला दिवस में हमें जरूर देगें।

Tags:    

Similar News