दो दिन से लापता युवक का शव शराब भट्ठी के पास मिला: कुत्ते नोच रहे थे शव, कपड़ों से हुई पहचान
उरला में एक युवक की मौत के बाद शव सुनसान इलाके में पड़े रहने पर कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच खाया। शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि पहचान करना हुआ मुश्किल...कैसे पुलिस ने की शव की पहचान... पढ़िये खबर में...;
दुर्ग। उरला में शराब भट्ठी के पास एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश पुरानी होने से काफी सड़ गल चुकी थी। शव के धड़ वाले हिस्से को कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया था। सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव की शिनाख्त बांबे आवास निवासी आकाश साहू के रूप में की है। 22 वर्षीय आकाश साहू के परिजन उसे दो दिन से तलाश रहे थे। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आकाश दो दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो वह उसकी तलाश कर रहे थे।
...तो फिर नहीं हो पाती शव की पहचान
पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने शव का फेफड़ा सहित गले तक का भाग नोच खाया था। उसके मुंह को भी बुरी तरह नोचा था। शव को देख उसकी पहचान करना मुश्किल था। फिर भी किसी तरह उसके हुलिए और कपड़ों से उसकी पहचान कराई गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक यदि एक दिन और शव न देखा जाता तो उसका कुछ भी नहीं मिलता और उसकी पहचान करना भी मुश्किल होता।