संक्रमण का बोझ हल्का, 122 बिस्तरों के आईसीयू में होंगे अब दूसरे मरीज
कोरोना इमरजेंसी से निपटने के लिए आंबेडकर अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आईसीयू का विस्तार किया गया था। 47 से 122 बिस्तरों की क्षमता वाले इस आईसीयू का उपयोग जल्दी ही सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना कम होने की वजह से अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है। अस्पताल भवन के प्रथम तल से कैथलैब के एसीआई शिफ्ट होने के बाद गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए आईसीयू का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही थी। इसी दौरान कोरोना संक्रमण की शुरुआत हो गई।;
रायपुर. कोरोना इमरजेंसी से निपटने के लिए आंबेडकर अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आईसीयू का विस्तार किया गया था। 47 से 122 बिस्तरों की क्षमता वाले इस आईसीयू का उपयोग जल्दी ही सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना कम होने की वजह से अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है। अस्पताल भवन के प्रथम तल से कैथलैब के एसीआई शिफ्ट होने के बाद गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए आईसीयू का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही थी। इसी दौरान कोरोना संक्रमण की शुरुआत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने आंबेडकर अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कोविड आईसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया। इस वायरस की वजह से गंभीर हो रहे मरीजों के इलाज के लिए वहां आईसीयू का विस्तार किया गया। आंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में पू्र्व में बिस्तरों की संख्या 47 थी, जिसे बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए 75 कर दिया गया था। इसके अलावा डीपी वार्ड में बनाए गए कोविड आईसोलेशन वार्ड में आईसीयू का निर्माण किया गया, जहां 47 के लगभग बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी। जिस तरह कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं, उसे देखते हुए अस्पताल में उनके इलाज की व्यवस्था को समेटा जा रहा है। आंबेडकर अस्पताल में तैयार किए गए आईसीयू का उपयोग नॉन कोविड मरीजों के लिए भी किए जाने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इसके लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
विभाग भी हुए थे शिफ्ट
कोरोना की स्थिति इतनी भयावह थी, उस वक्त आंबेडकर अस्पताल में संचालित दो विभागों को भी अन्यंत्र शिफ्ट करना पड़ गया था। कुछ समय पहले डीके अस्पताल से मेडिसिन विभाग वापस आ गया था, वहीं जिला अस्पताल पंडरी से गायनी विभाग के जल्द ही वापस आने की संभावना है।
एक फ्लोर में सिमटे संक्रमित
वर्तमान में आंबेडकर अस्पताल में कोरोना वायरस से गंभीर मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। उनका इलाज ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए आईसीयू में हो रहा है, जहां बिस्तरों की क्षमता लगभग 15 बेड की है। वहीं सितंबर-अक्टूबर के दौरान अस्पताल में गंभीर मरीजों की संख्या 60 से 70 तक पहुंच जाती थी।
आईसीयू का उपयोग करेंगे
वर्तमान में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जैसे ही अन्य बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीज आएंगे, आईसीयू का उपयोग उनके लिए भी किया जाएगा।
- डा. विनीत जैन, चिकित्सा अधीक्षक, आंबेडकर अस्पताल