बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में पानी के तेज बहाव में बहने से डेढ़ साल के बालक की मौत हो गई है। लापता बालक का नाम रियांश यादव, जो अर्जुन्दा नगर वार्ड 1 का रहने वाला था। आज बच्चे का शव अर्जुन्दा नगर से लगे खरखरा नाली के पास मिला है। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, वहां पहुचें विधायक कुँवर सिंह और कलेक्टर ने तत्काल मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख का मुवावजा दिया है। यह मामला अर्जुन्दा थाना का है।