CG Election : युवा विधायक के स्वागत में उमड़ा शहर, महिलाओं ने जगह-जगह उतारी आरती.. पटाखों के शोर से गूंज उठा क्षेत्र
गुलाल से सराबोर, गले तक फूलों की माला पहने आधी रात होते- होते घर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू की आरती उनकी धर्मपत्नी ने उतारी। राजिम में ऐतिहासिक स्वागत, होली, दीपावली की तरह रंग-गुलाल और आतिशबाजी के बीच कमल का झंडा लहराते भाजपाइयो का हुजुम उमड़ पड़ा था। पढ़िए पूरी खबर...;
श्याममिशोर शर्मा-राजिम। कांग्रेस के अमितेश शुक्ल को हराकर विजयश्री हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी किसान के बेटे रोहित साहू गरियाबंद मुख्यालय से जब जीत का प्रमाण पत्र लेकर रात साढ़े नौ बजे राजिम पहुंचे तो यहां बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ऐसा स्वागत किया कि, पिछले तमाम रिकार्ड टूट गए। ऐसा स्वागत तो पंडित श्यामाचरण शुक्ल, पंडित विद्याचरण शुक्ल का शायद न हुआ हो। स्वस्फूर्त लोग कमल का बड़ा-बड़ा झंडा लेकर सड़कों पे उतर आए थे। स्वागत का यह सिलसिला गरियाबंद, मालगांव से लेकर रास्ते में पड़ने वाले जितने भी गांव पड़ा हर गांव में लोग उनका इंतजार करते सड़कों पे खड़े रहे।
बारूका से लेकर पोंड़, पांडुका, सरकड़ा, कोपरा, सुरसाबांधा, श्यामनगर, बरोंडा, सिंधौरी में जोरदार स्वागत तो हुआ ही, इसके बाद जैसे ही राजिम के सरहद चौबेबांधा मोड़-साई मंदिर के पास इनका काफिला पहुंचा तो जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से लादकर स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ तो तहसील आफिस के नीचे उनके निवास तक यह चलता रहा। साई मंदिर के बाद राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के निवास के सामने आरती करने के लिए मातृशक्तियां सामने आईं। इसके आगे दत्तात्रेय मंदिर, सतनामी पारा, गोवर्धन चौक में खूब आतिशबाजी हुई। गोवर्धन पारा से धुमाल बाजे के साथ किसी दूल्हे की बारात की तरह इन्हें पैदल भ्रमण कराते पं सुंदरलाल शर्मा चौक ले जाया गया। पं सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचते ही नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू पं शर्मा के प्रतिमा में माल्यार्पण कर शीश नवाकर प्रणाम किया। भीड़ इतनी अधिक थी कि स्वागत करने के लिए लालायित कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच होड़ सी मच गई। रात के अंधेरे में चारो तरफ से गनमेन और पुलिस के जवान श्री साहू को घेरे में लेकर आगे बढ़ते रहे।
मानो होली-दीवाली एक साथ मन रही हो
रास्ते भर गुलाल की बौछार और एटम बम के धमाकों से पूरा शहर ऐसा महसूस होने लगा मानो होली, दीपावली एक साथ आ गई हो। श्री साहू देर रात घर पहुंचे तो वहां पहले से ही चौक चंदन लगाकर उनकी धर्मपत्नी आरती सजाकर फूल माला लेकर परिवार और बच्चों के साथ खड़ी थी। अपने पतिदेव रोहित साहू को गुलाल से सराबोर देखकर खुशी के आंसू छलक आए। सबसे पहले उन्होने अपने पिताजी को प्रणाम किया। उसके बाद परिवार के लोगों ने आरती की। इस दृश्य को देखकर हर कोई अपने आपको आनंदित महसूस करने लगा था।
ऐसा स्वागत पहले कभी नहीं देखा गया
लोग यही बोल रहे थे कि इसके पहले भी चंदूलाल साहू और संतोष उपाध्याय विधायक बनकर जब राजिम पहुंचे थे तो इतना स्वागत उनका नहीं हुआ था, जितना स्वागत रोहित साहू का हुआ। स्वागत करने के लिए लोगों में एक तरह से जुनून नजर आ रहा था। श्री साहू के साथ उनके कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित, लोकनाथ साहू, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में समर्थक, भाजपा कार्यकर्ता थे। चौक में स्वागत करने वालो में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जितेंद्र सोनकर,बोधन साहू, टंकु सोनकर, प्रवीण पुष्पाकर, ओमप्रकाश आडिल, रिकेश साहू, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजु नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पूर्णिमा चंद्राकर, पुष्पा गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां आरती का थाल लेकर गुलाल लगाकर बुकें भेंटकर स्वागत की।
मेरी जीत क्षेत्र की जनता को समर्पित : रोहित साहू
इस स्वागत से अभिभूत रोहित साहू ने कहा कि यह जीत आप सबकी जीत है। यह जीत पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं, आम मतदाताओं, मातृ शक्तियों, युवाओं एवं तमाम शुभचिंतकों की जीत है। इस जीत को राजिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं, शुभ चिंतकों एवं मतदाताओं को समर्पित करता हूं। जिन्होंने भाजपा के कमल पर मुहर लगाकर मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस क्षेत्र की जनता के अपेक्षाओं और विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा। राजिम क्षेत्र की जनता जैसा चाहेगी, उनकी इच्छाओं के अनुरूप ही सारे विकास के काम बहुत तेजी के साथ शुरू किये जायेंगे। उन्होंने तमाम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं बहुत जल्द हर एक गांव में पहुंचूंगा। श्री साहू ने मार्मिक अंदाज में कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने राजिम के अपने इस गरीब किसान के बेटे के ऊपर विश्वास जताया है। इस विश्वास को कभी खंडित नहीं होने दूंगा। कहा कि राजिम क्षेत्र की जनता का सुझाव उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। वे जनता की इच्छा के अनुरूप काम करेंगे।