नहीं बदली इस शहर की सड़कों की हालत : अपने आप अचानक धंस गई सड़क, घटों तक लगा रहा जाम-जैसे तैसे चलने लायक बनाई गई सड़क
मंगलवार को एक जीप सड़क में फंस गई। सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए। उसके बाद रोड ब्लॉक कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मंगलवार को एक जीप सड़क में ही फंस गई। सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए। उसके बाद रोड ब्लॉक कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं पाइप लाइन फटने के कारण कुदुदंड क्षेत्र में पानी सप्लाई को भी बंद कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के नेहरू चौक पर इंदिरा सेतु के पास मेन रोड पर अचानक बड़ा से गड्ढा हो गया। शहर के सभी मार्गों में सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई थी। पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को नहीं भरा गया था। जिसके कारण मिट्टी डालकर सड़क मरम्मत की गई। बारिश में वहां की सड़के धंसने लगी हैं। इंदिरा सेतु पुल के पास सड़क धंसने से एक जीप उसमें फंस गई। जब इस बात की सूचना नगर निगम और यातायात पुलिस की टीम को दी गई तो उनकी टीम यहां पहुंचकर बैरिकेड लगाकर रोड को बंद किया गया।
लोगों की गाड़ियां जाम में फंसीं
इस घटना के बाद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने नेहरु चौक से इंदिरा सेतु जाने वाली पुल को बंद कर दिया। पुल बंद होने की वजह से चौक से लेकर प्रताप चौक और शनिचरी बाजार स्थित बिलासा चौक में भी वाहनों की कतार लग गई। लोग परेशान होने लगे और उनकी गाड़ियां जाम में फंसी रही। यही स्थिति काफी घंटों तक रही।
10 से 15 फीट का गड्ढा हो गया
पाइप बिछाने के बाद सही तरीके से फीलिंग नहीं करने के कारण सड़क बना दिया गया है, यहीं कारण है कि, कई जगह सड़कें धंस रही है। जरहाभाठा मंदिर चौक, दयालबंद, गांधी चौक के साथ ही पुराना बस स्टैंड में भी सड़कें धंस गई थी। इसी तरह इंदिरा सेतु पुल के पास भी सड़क धंस गई और देखते ही देखते 10 से 15 फीट गड्ढा हो गया। सड़क के बीचों बीच बड़े गड्ढे होने के बाद पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चले गए। फिर बाद में नगर निगम की टीमों ने सड़क को बंद कर दिया।
दूसरी ओर वाहनों को आवाजाही भी चलती रही
जेसीबी से मिट्टी निकालते समय पाइप लाइन भी फट गई। इसके चलते कुदुदंड, चाटापारा सहित कई इलाकों में शाम को पानी सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं एक ओर गड्ढा पाटने का काम चलता रहा और दूसरी ओर वाहनों को आवाजाही भी चलती रही। लगातार जाम की समस्या की शिकायत मिलने पर महमाया चौक, सीपत चौक, हुंडई चौक सहित कई जगहों पर यातायात पुलिस को लगाया गया। लेकिन, इस समस्या से लोगों को अब तक राहत नहीं मिली।
सड़कें लगातार धंस रही हैं
सीवरेज की खुदाई के बाद गड्ढों को भरने में लापरवाही बरती गई है। यही कारण है कि, शहर की सड़कें लगातार धंस रही है। अमृत मिशन के तहत भी सड़कों की खुदाई की गई और सड़कों को पाटकर डामर बिछा दिया गया। सही ढंग से काम नहीं होने की वजह से सड़कें बारिश में भी धंस गई थीं।