टोल प्लाजा में काम करने वाली युवती की लाश मिली : प्रेमी ही निकला हत्यारा, दूसरे युवकों से बात करने से नाराज होकर ले ली जान

पुलिस को जानकारी मिली की युवती का संबध ग्राम टेकारी थाना धरसीवां के रहने वाले 22 वर्षीय मुकेश वर्मा से है। जांच के बीच युवक ने बताया कि, मृतका उनकी प्रेमिका थी और वह और भी युवकों से मोबाइल पर बात करती थी। जिसको को लेकर 15 अगस्त शाम 7बजे विवाद हो गया, फिर क्या हुआ... पढ़िए...;

Update: 2022-08-16 12:29 GMT

भरत कुंभकार-खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है। लाश ग्राम अडसेना-सारागांव मार्ग पर देवरी टोल प्लाजा में काम करने वाली 21 वर्षीया युवती की थी। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी है। युवक ने गला दबाकर उसको मार डाला। पुलिस की जांच में इस हत्याकांड के पीछे की वजह युवती के आस-पास के लोगों से फोन पर बात करना बताया है। जिसके चलते युवक ने युवती की जान ले ली।

टोल प्लाजा में काम करती थी युवती

मिली जानकारी के अनुसार, खरोरा थाना के अंतर्गत ग्राम अड़सेना सारागांव मार्ग मे सुनसान जगह मे एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर खरोरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका की पहचान ग्राम देवरी थाना धरसीवां निवासी काजल वर्मा 21 वर्ष के रूप में हुई है। युवती देवरी के ही एक टोल प्लाजा में काम करती थी।

अन्य युवकों से बात करने पर नाराज था प्रेमी

पुलिस को जानकारी मिली की युवती का संबध ग्राम टेकारी थाना धरसीवां के रहने वाले 22 वर्षीय मुकेश वर्मा से है। जांच के बीच युवक ने बताया कि, मृतका उनकी प्रेमिका थी और वह और भी युवकों से मोबाइल पर बात करती थी। जिसको को लेकर 15 अगस्त शाम 7बजे विवाद हो गया, उसके बाद युवक ने युवती का गला दबा दिया। खरोरा पुलिस इस पूरे हत्याकांड के मामले की जांच कर रही है।

Tags: