जर्जर आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा : खाना खा रहे 3 बच्चे घायल, घायलों को भेजा अस्पताल, ग्रामीणों ने सरपंच पर लापरवाही का लगाया आरोप

आंगनबाड़ी भवन काफी जर्जर हो गया है, जहां पर छत में बंदर के कूदने से छज्जा गिर गया और 3 बच्चों को चोटे आई है। घायल तीनों बच्चों को तिल्दा अस्पताल भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-05-10 08:43 GMT

दिलीप वर्मा - तिल्दा- नेवरा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोइरझीटी में आज आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से तीन मासूम बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तिल्दा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। यह घटना आज सुबह घटी। यहां का आंगनबाड़ी भवन काफी जर्जर हो गया है, जहां पर छत में बंदर के कूदने से छज्जा गिर गया और 3 बच्चों को चोटे आई है। घायल तीनों बच्चों को तिल्दा अस्पताल भेजा गया है।

इधर ग्रामीणों ने घटना के बाद सरपंच पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में हमारे संवाददाता ने सरपंच चित्रसेन बंजारे से बात की, जहां पर उन्होंने कहा कि भवन जर्जर है और इसकी सूचना उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय तिल्दा में पहले ही दे चुके हैं।

प्रशासनिक अमले में मची हलचल

बहरहाल घटना के बाद जहां प्रशासनिक अमले में भी हलचल है, वहीं ग्रामीण भी काफी सहमे हुए हैं, साथ ही पुलिस भी घटना स्थल पहुंची है। जनपद पंचायत तिल्दा के सीइओ से उनके मोबाईल पर संपर्क का प्रयास किया गया, परंतु वे फोन नहीं उठाए। देखिए वीडियो...



Tags:    

Similar News