भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा सुगम सड़क का सपना : आधे-अधूरे फोरलेन सड़क में अभी से पड़ रही है लंबी-लंबी दरारें, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

एक तरफ केंद्र सरकार सुगम सड़क मार्गों के जरिए पूरे देश को जोड़ने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के लापरवाही के चलते सुगम सड़क का सपना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-22 06:55 GMT

यशवंत गंजीर/कुरुद। एक तरफ केंद्र सरकार सुगम सड़क मार्गों के जरिए पूरे देश को जोड़ने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के लापरवाही के चलते सुगम सड़क का सपना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इसके चलते धमतरी से रायपुर तक दो पार्ट में बन रही 72 किमी की फोरलेन में अभी से जगह-जगह कई दरारें पड़ गई है। इससे वाहनों के टायर फट रहे हैं और वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग से अक्सर गुजरने वाले कुरुद के तुलसी साहू, महेश यादव, केदार साहू, रुखमेश साहू, नागेंद्र कुर्रे आदि ने बताया कि रायपुर से धमतरी तक अनेक स्थान पर उपर-नीचे की स्थिती है, जगह-जगह दरारें हैं। गाड़ी एक चाल पर चल नहीं पा रही है, जिसके कारण दुर्घटना आम बात हो गई है। वाहनों के टायर ज्यादा दिन तक टीक नहीं पा रहे हैं, जल्दी बदलने की नौबत आ रही है। ग्रामीण, हेमलाल, हरिशंकर, राजेन्द्र, विकास, बंटी की माने तो ग्राम चटौद, बिरेझर और भाठागांव के पास खराब सड़क के कारण प्रतिदिन क्षेत्रवासियों को हादसों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन स्वामियों में इस सड़क को लेकर बहुत रोष है। यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी रोड की जांच करके गुणवत्ता में सुधार नहीं कराएंगे तो संभावित उग्र आंदोलन और चक्काजाम की स्थिती आम बात हो सकती है।

660 करोड़ में बन रही है 72 किमी सड़क

बता दें कि रायपुर से धमतरी तक बनने वाला फोरलेन सड़क विगत सात-आठ वर्षों से निर्माणाधीन है। रायपुर से धमतरी तक 72 किलोमीटर फोरलेन बनाने का काम दो हिस्सों में 660 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। इसमें रायपुर से कोड़ेबोड़ तक 33.2 किमी सड़क का चौड़ीकरण 304.06 करोड़ रुपए, अभनपुर से कोड़ेबोड़ तक 11.9 किमी सड़क, कोड़ेबोड़ से धमतरी तक 38.809 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसकी लागत 356.66 करोड़ है। इसका प्रथम पंक्ति में निर्माण हो चुके सड़क अभी से मरम्मत मांग रहे हैं। 

Delete Edit

मापदंडों का नहीं हो रहा पालन

नेशनल हाईवे को लोहा कांक्रीट से बनाया जा रहा है। रायपुर से धमतरी के बीच टुकड़ों में कई जगह काम पूरा भी हो गया है। कुछ काम बाकी है और अभी से रोड में दरारें आने लगी हैं। जानकारों के मुताबिक, मानकों की अनदेखी के कारण भारी वाहनों के गुजरने से यह दरारें बढ़ती जाएंगी। कुरूद से धमतरी के बीच कई स्थानों पर लंबी-लंबी दरारें देखी जा सकती हैं। कुछ स्थानों पर यह दरारें दो से तीन इंच में भी हैं।

गुणवत्ताहीन सड़क बना रहा है ठेकेदार : नीलम चंद्राकर

इस संदर्भ में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नीलम चंद्राकर का कहना है कि ये कातिल सड़क अनेक लोगों को अपने आगोश में ले चुकी है। गाड़ी कब कहां उछल कर अनियंत्रित हो जाए और दुर्घटनाग्रस्त हो जाए कहा नहीं जा सकता। रोड निर्माण के काम में ठेकेदार मन मानी करते हुए शासन को चुना लगा रहा है। इस बात को लेकर भी चर्चा है कि एक कद्दावर भाजपा नेता से इनकी गहरी दोस्ती है, जिनसे इनको लग रहा है कि इनकी शिकायत का कुछ नहीं होने वाला है। यदि सरकार निर्माणकार्य पर कार्यवाही करके परिवर्तन नहीं कराती है तो दुर्घटना बहुत ज्यादा होगा।

Tags: