दल से बिछड़ा हाथी पहुंचा शहर : युवक को कुचला मौके पर हुई मौत, क्षेत्र में फैली दहशत...
शहर से लगे खैरवार के गाड़ाघाट में अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। इसके कारण इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है .. पढ़िए पूरी खबर...;
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से लगे खैरवार के गाड़ाघाट में अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। इसके कारण इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही बीती रात हाथी ने एक युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद वन विभाग लगातार ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर से लगे खैरवार गाड़ाघाट के जंगल में स्थानीय लोग सुबह भ्रमण के दौरान देखे कि जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो पाया कि युवक को किसी चीज से कुचल कर मारा गया है। पुलिस ने इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया। डॉक्टरों के द्वारा पुष्टि की गई है कि हाथी के कुचलने से ग्रामीण की मौत हुई है। इस घटना को देकते हुए वन विभाग लगातार ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहा हैं। अब तक हाथियों के द्वारा कुछ घरों सहित फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।