धान की रखवाली कर रहे किसान दंपत्ति की जलने से हुई दर्दनाक मौत, आग जला कर सोए थे
खलिहान में धान की रखवाली कर रहे किसान दंपत्ति की जलने से हुई दर्दनाक मौत। पत्नी की जलने से मौके पर ही हुई मौत जबकि पति ने अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम। सामरीपाठ थाना इलाके के जमीरापाठ का मामला। गाँव मे पसरा मातम। पढ़िए पूरी ख़बर..;
बलरामपुर: जानकारी के मुताबिक मृतक मरियानुस बड़ा उम्र 57वर्ष अपनी पत्नी विजय बेक उम्र 55वर्ष के साथ अपने खलिहान में धान की फसल की रखवाली कर रहा था और आग जलाकर दोनों सोए हुए थे। अचानक आग की लपटें तेज हुई और इसकी चपेट में दोनों आ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर ही पत्नी की जलने से मौत हो गई जबकि पति ने रायपुर अस्पताल इलाज के दौरान जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पूरे मामले में सामरी पाठ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। और पुलिस आगे की जांच कर रही है। किसान दम्पत्तियों की मौत से गांव में शोक की लहर है।