गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं का करें निराकरण

रायपुर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, छत्तीसगढ़ में गांव-गांव में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी जाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।;

Update: 2023-01-18 00:24 GMT

रायपुर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, छत्तीसगढ़ में गांव-गांव में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी जाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। मैदानी अधिकारी गांवों में भ्रमण के दौरान सप्ताह में कम से कम 5 गोठानों का अवलोकन करेंगे। अवलोकन के दौरान गोठानों के संचालन और वहां चल रही आर्थिक गतिविधियों का जायजा लेंगे।

उन्होंने कहा, कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी निरतंर फील्ड में रहकर भ्रमण करें, किसानों के सम्पर्क में रहकर उनकी मदद करें, उन्हें किसान चौपाल के माध्यम से अच्छी किस्म के बीज, खाद और फसलों की किस्मों की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि मजदूरों की कई बार अनुपलब्धता के कारण कृषि यंत्रों की मांग बढ़ी है, अतः विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषकों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त आकलन करना सुनिश्चित करें, जिससे कि कृषि लागत में कमी, उत्पादन एवं वृद्धि का किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा, गन्ना की नई किस्मों का अधिक से अधिक प्रचार करें इससे किसान उनका उपयोग करेंगे, जिससे शक्कर उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

विशेष कैंप लगाकर बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने समस्त केन्द्रीय एवं राज्य पोषित योजनाओं तथा कृषि से संबंद्ध अन्य विभागों की समन्वित योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मैदानी अधिकारियों को सक्रिय कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ ले रहे हैं, इनमें लगभग 50 प्रतिशत कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। अतः बैंक एंव कृषि विभाग द्वारा विशेष कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

Tags:    

Similar News