Blame: युवती ने लगाए ट्रेनी आईपीएस पर गंभीर आरोप.... वीडियो जारी कर राहुल गांधी और सीएम बघेल से मांगी मदद

एक युवती ने वीडियो जारी कर ट्रेनी आईपीएस पर खुद को और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि, वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थी, लेकिन किसी ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-02 12:54 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रेनी आईपीएस(trainee IPS) पर एक लड़की ने जान का खतरा होने का आरोप लगाया है। कबीरनगर थाना क्षेत्र(Kabirnagar police station) में रहने वाली एक युवती ने वीडियो जारी कर ट्रेनी आईपीएस पर खुद को और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि, वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थी, लेकिन किसी ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। तब उसने इसकी शिकायत आईपीएस से की लेकिन वो नहीं माने तो मैंने उनके SI का घूस लेने का वीडियो बना लिया। फिर उन्हें उसका वीडियो को दिखाया तो वो भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे, फिर धक्का मार कर उन्होंने हाथ से मोबाइल छीन लिया। अब वे मुझे जान से मारना चाहते हैं, जिसको लेकर उसने सीएम बघेल और राहुल गांधी से गुहार लगाई है।


आईपीएस पर लगाया अभद्रता का आरोप

दरअसल यह पूरा मामला रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र का हैं, जहां अनम अली नाम की लड़की ने वीडियो जारी किया है। जिसमें वह ये कहती हुए दिखाई दे रही है कि, 9 अगस्त को वार्ड के कांग्रेस अध्यक्ष सिमोद रात्रे,संदीप साहू और बिट्टू सिंह ने उनके घर के सामने अवैद्य रूप से ठेला खड़ा कर दिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने ठेले को हटाकर बाजार के में ले जाने के लिए कहा लेकिन वे नहीं मानें और गुंडागर्दी करने लगे। फिर उन्होंने वहां स्थायी निर्माण करने के लिए फ्लोर की टाईल्स भी लेकर आ गए।

थाने के SI का घुस लेते बनाया था वीडियो

युवती ने आगे कहा कि जब मैंने इसकी शिकायत कबीरनगर थाने में की तो वहां के थाना प्रभारी भड़क गए और उल्टे अवैद्य कब्जाधारियों का ही सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने इस मामलें से जुड़े कबीरनगर थाने के SI के घुस लेते हुए वीडियो सुबूत भी दिखाए जिससे वे नाराज हो गए और मेरा फ़ोन छीन कर मुझे भगा दिया।

लगाया मोबाइल छीनने का आरोप

घटनाक्रम को लेकर युवती ने कहा कि, उसके फोन में सुबूत मौजूद है। जिसे मिटाने के लिए थाना प्रभारी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया है और इसके अलावा यह घटना थाने के CCTV में भी कैद है। युवती ने आरोप लगाया कि वो इलाकें में सबको अपनी दहशत में रखते है,हर किसी के सामने IPS होने का रौब झाड़ते है। आज स्थिति ये है कि हम अपने घर में लॉक लगाकर रहने को मजबूर है।

राहुल गांधी से मांगी मदद

अनम ने वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी(Congress chief Rahul Gandhi) को कहा कि आप अपने पार्टी की सरकार वाले राज्यों को इग्नोर कर देते हैं। आपको छत्तीसगढ़ को भी देखना चाहिए,जहां लड़कियों की क्या स्थिति है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने और परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही मोबाइल लौटने और आरोपियों पर एक्शन लेने की मांग की है।

Tags:    

Similar News