CG Politics : अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान डीए देना चाहती है सरकार, पढ़िए.. सीएम बघेल ने इसके लिए क्या पहल की है..

Update: 2023-11-08 08:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं, लेकिन इसी बीच सीएम भूपेश बघेल को कर्मचारियों के डीए की याद आई है। वे कह रहे हैं कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर डीए देना चाहते हैं। इस बाबत बाकायदा उन्होंने अप्सरों से कहा है कि, चुनाव आयोग से अनुमति लेने की पहल की जाए। इस बारे में सीएम बघेल ने ट्वीटर लिखा है कि, हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं, इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया है।



 


Tags:    

Similar News