दल की मुखिया हथिनी ने किया एसपी दंपती पर हमला : बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी और कुत्ते के भोंकने से बिदकी हथिनी

IPS बंसल और उनकी पत्नी सहित 4 वनकर्मी बुधवार शाम हाथियों के हमले में घायल हुए हैं। इसके बाद दंपति को GPM जिला अस्पताल से अपोलो रेफर किया गया था। जिस वक्त बंसल और उनकी पत्नी पर हाथी ने हमला किया उस वक्त कुछ वनकर्मी और पुलिसवाले भी साथ थे। हरिभूमि ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो हमले की जो कहानी उभरकर सामने आई वह कुछ इस प्रकार से थी- पढ़िए...;

Update: 2021-11-04 08:04 GMT

एसपी दंपती पर हमले की कहानी: काफी देर तक पत्नी के साथ जंगल में गुम रहे एसपी बंसल, फिर खुद ही पत्नी को कंधे पर उठाए जंगल से बाहर निकले, अब एम्स रायपुर में होगा इलाज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नए-नए बने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल का उपचार रायपुर AIIMS में होगा। गुरुवार को बिलासपुर के अपोलो हास्पीटल से उनके परिजन रायपुर ले जा रहे हैं। हालांकि एसपी बंसल दंपती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। IPS बंसल और उनकी पत्नी सहित 4 वनकर्मी बुधवार शाम हाथियों के हमले में घायल हुए हैं। इसके बाद दंपति को GPM जिला अस्पताल से अपोलो रेफर किया गया था। जिस वक्त बंसल और उनकी पत्नी पर हाथी ने हमला किया उस वक्त कुछ वनकर्मी और पुलिसवाले भी साथ थे। हरिभूमि ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो हमले की जो कहानी उभरकर सामने आई वह कुछ इस प्रकार से थी। पढ़िए...

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एकदम से हाथियों के इतने बड़े दल को सामने देख मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। SP त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी के साथ आए गनमैन व पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया। धूल-मिट्‌टी का गुबार छंटा तो SP और उनकी पत्नी नहीं दिख रहे थे। मौजूद वनकर्मियों और पुलिसवालों ने एसपी दंपती के कहीं गायब होने की सूचना अपने-अपने विभाग के अफसरों को दी। जानकारी मिलते ही फोर्स जंगल में पहुंच गई।

पत्नी को उठाकर जंगल से बाहर आते दिखे एसपी

सूचना के कुछ देर बाद ही कलेक्टर नम्रता गांधी सहित पुलिस अफसर, थानेदार और वन विभाग की टीम अमारू जंगल पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने हाथियों को खदेड़ने के लिए पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया। SP साहब और उनकी पत्नी को तलाश करने के लिए आसपास सर्चिंग शुरू की गई। जंगल में करीब 100 मीटर अंदर घायल अवस्था में खून से लथपथ SP त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी को कंधे पर लेकर आते दिखाई दिए। इसके बाद तत्काल उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

हाथियों पर कुत्ता भौंकने लगा, जिससे दल की मुखिया हथिनी भड़की

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक SP बंसल और सभी लोग हाथियों को देख रहे थे। इसी दौरान एक कुत्ता भौंकने लगा। इस पर दल से अलग होकर एक हथिनी तेजी से आगे बढ़ने लगी। हाथी को करीब आता देख मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था। इस बीच SP बंसल अपनी पत्नी के साथ बचने के चक्कर में जंगल की ओर भागे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों हाथियों के बीच गायब हो चुके थे। हाथियों की दहशत इतनी थी कि तुरंत किसी को ये एहसास ही नहीं हुआ कि एसपी साहब और उनकी पत्नी लापता हैं।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाए अपोलो अस्पताल

हाथियों के करीब आते ही मची भगदड़ में घायल SP बंसल और उनकी पत्नी श्वेता की हालत देखकर उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद अफसरों के निर्देश पर GPM से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। दोनों जिलों के थानेदार और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई। पेंड्रा से लेकर कारीआम घाट, केंदा चौकी से लेकर रतनपुर व बिलासपुर तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रास्ते बनाते हुए उन्हें रात करीब 9.45 बजे अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे। सूत्र बता रहे हैं कि SP बंसल की पसली टूटी है, साथ ही जबड़े में हेयर क्रेक होना भी बताया जा रहा है।

एसपी की पत्नी सदमें में

हाथियों के हमले के बाद SP त्रिलोक बंसल की पत्नी श्वेता की हालत बदहवासी जैसी है। इस वाकये से उन्हें गहरा सदमा लगा है। अभी भी वह इससे उबर नहीं पाई हैं। उन्हें यह भी नहीं मालूम है कि वह अपोलो अस्पताल कैसे पहुंचीं। करीबी लोग बताते हैं कि बार-बार वह अपने बच्चों को याद कर रही हैं। हालंकि, डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है। इसके चलते उन्हें हाथियों के हमला करने की घटना भी याद नहीं है।

बुधवार शाम की वारदात

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के SP त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल बुधवार शाम जब जंगल की ओर घूमने गए थे, उनके साथ पुलिस वाले, गनमैन, चौकी प्रभारी, DFO और वन विभाग का बाकी अमला भी था। कोटमी जंगल होते हुए अमारू पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि जंगल में हाथियों का दल घूम रहा है। जिसके दहशत के कारण ग्रामीण परेशान हैं और आक्रोशित भी हैं। हाथियों का दल देखने की इच्छा में SP त्रिलोक अपनी पत्नी के साथ अमारू के जंगल की तरफ निकल पड़े और उनके साथ यह हादसा हो गया।

Tags:    

Similar News