प्रदेश में अब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप : कोरिया जिले में आया 4.7 तीव्रता वाला भूकंप... 5 सेकेंड में दो बार महसूस हुए झटके, नुकसान की खबर नहीं

कोरिया में सप्ताहभर के भीतर ही एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर सकेल पर 4.7 मापी गई है। इसे छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में अब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-08-04 08:44 GMT

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिमी सीमाई जिले कोरिया में सप्ताहभर के भीतर ही एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर सकेल पर 4.7 मापी गई है। इसे छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में अब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है। सप्ताहभर में दूसरी बार के अलावा एक महीने के भीतर ही इस क्षेत्र में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

पिछले सप्ताह ही जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए थे। उसके पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता वाला झटका आया था। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था।


कुछ मजदूरों को आई थीं चोटें

पिछले सपताह जब देर रात चरचा कालरी क्षेत्र में महज 2 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस झटके का पता ज्यादातर लोगों को नहीं चला। झटकों की वजह से चरचा अंडर ग्राउंड कोल माइंस में गोफ के गिरने से कुछ मजदूर घायल हो गए थे। वहां 15 मजदूर काम कर रहे थे, इनमें से भागते हुए 5 मजदूर घायल हो गए थे। इनमें से तीन मजदूरों को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। 

स्कूलों में कर दी गई छुट्टी

उधर कोरिया के पड़ोसी जिले सूरजपुर जिले में तकरीबन 11 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। यहां भी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। भूकंप का एहसास होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। दूसरी ओर जिले में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करते हुए बच्चों को निर्धारित समय से पहले ही घर भेज दिया गया। जिले में काफी सालों बाद भूकंप के झटके महसूस करने की लोगों के बीच इसकी जमकर चर्चा हो रही है।  


Tags:    

Similar News