पति ही निकला क्रूर हत्यारा : पत्नी की लाश कई तुकड़ों में बांटा, दूसरे की जलती चिता में झोंक दिया सिर, शरीर के शेष हिस्से को लोहे के तार से बांधकर फेंका

उसने अपनी पत्नी के पहने कपड़ों और जेवरातों को उतार लिया और टंगिया-आरी ब्लेड से दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर अलग कर दिया। धड़ में लोहे के पाइप को घुसाकर और शरीर के अंगों को लोहे के तार से बांधकर तालाब के अंदर झाडियों में बांध दिया। फिर क्या हुआ... पढ़िए....;

Update: 2022-07-20 14:06 GMT

अम्बागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गुंडरदेही में दो दिन पहले एक महिला की अंग-भंग मिली लाश के मामले का खुलासा आज हो गया। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या कर वीभत्स तरीके से लाश को तुकड़ों में कर अलग-अलग फेंक दिया था। इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने खुद ही पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करता रहा। मामला अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गुंडरदेही का है।

पुलिस ने बताया कि गुंडरदेही निवासी 36 वर्षीय जगदीश साहू ने 14 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जुलाई की दोहपर करीब 3.30 से 4.15 बजे के बीच उसकी 32 वर्षीया पत्नी पद्मिनी साहू बिना बताए कहीं चली गई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया। इस दौरान 18 जुलाई को जगदीश ने थाने आकर सूचना दी कि उसके घर के पास के तालाब में एक महिला का धड़ तालाब में तैरता दिखा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अज्ञात महिला का धड़ जिसका दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर कटा और गायब था, वह मिला। इतना ही नहीं शव के पेट में लोहे की पाइप घुसाकर उससे तार बंधा हुआ मिला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अज्ञात महिला का शव जगदीश की पत्नी पद्मिनी का ही है।

इसके बाद पुलिस ने जगदीश साहू के घर की तलाशी ली तब पुलिस को खून के धब्बों को धोने जैसे साक्ष्य मिले। इससे पुलिस को जगदीश पर अपनी पत्नी को मारने का संदेह हुआ। संदेही जगदीश से पूछताछ करने पर वह उस शव को पहचानने से इंकार कर दिया। फिर 19 जुलाई को पुलिस और सायबर सेल की टीम ने संदेही जगदीश के घर और दुकान की तलाशी ली तो उसकी पत्नी पद्मिनी के पहने हुए जेवरात उसकी दुकान में छुपाकर रखा हुआ मिला। इसके बाद जगदीश से गहनों को लेकर पूछताछ की गई तब उसने कबूल किया कि 12 जुलाई को बच्चों के स्कूल जाने के बाद पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ। इस पर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

जगदीश ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने शव को दुकान के गोदाम में छुपाकर रखा। बच्चे जब स्कूल से आये और पूछे कि मां कहां है... तब बच्चों को उसने बताया कि वह अपने मायके चली गई है। 12 जुलाई की रात को आरोपी ने पत्नी के शव को घर के पास ही तालाब के किनारे ठिकाने लगा दिया। उसने अपनी पत्नी के पहने कपड़ों और जेवरातों को उतार लिया और टंगिया-आरी ब्लेड से दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर अलग कर दिया। धड़ में लोहे के पाइप को घुसाकर और शरीर के अंगों को लोहे के तार से बांधकर तालाब के अंदर झाडियों में बांध दिया। वह चाहता था कि कोई अंग ना पानी से ऊपर न आ जाए। इतना ही नहीं जगदीश ने पत्नी के सिर को पास के शमशान में दूसरे की जलती चिता पर डालकर जला दिया। पत्नी के कपड़ों को तालाब के अंदर डालकर उसके ऊपर पत्थर रख दिया। गहनों को अपनी दुकान की दराज में छिपाकर रखा था। इस थर्रा देने वाले हत्याकांड को लेकर हुए खुलासे ने अंचल में दहशत भर दी है।

Delete Edit


Tags:    

Similar News