राजधानी में पहली बार 'द जंगल रंबल' का आयोजन : सीएम बघेल को दी गई पहली टिकट...

राजधानी रायपुर में पहली बार प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट ‘द जंगल रंबल’ के आयोजक मंडल ने सीएम भूपेश बघेल उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की...पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-08-02 06:50 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट 'द जंगल रंबल' के आयोजक मंडल ने सीएम भूपेश बघेल उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान आयोजकों ने सीएम बघेल को 'द जंगल रंबल' प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का पहला टिकट भेंट किया।

बॉक्सिंग फाइट के सफल आयोजन की दी शुभकामनाएं- सीएम बघेल

मुलाकात के दौरान आयोजकों ने सीएम को बताया कि, 'द जंगल रंबल' प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का आयोजन 17 अगस्त को राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। बॉक्सिंग फाइट में ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह घाना के बॉक्सर इलिआसु सुले से मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने आयोजकों को बॉक्सिंग फाइट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए, उन्हें प्रथम टिकट देने के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री चिन्मय तिवारी और सुश्री सुमन त्रिपाठी उपस्थित थीं।

Tags:    

Similar News