ओपन स्कूल परीक्षा के लिए अंतिम तिथि अब 30 नवंबर, फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को मिली 15 दिनों की मोहलत

ओपन स्कूल परीक्षा के जरिए आगे की पढ़ाई की प्लानिंग कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब छत्तीसगढ में 30 नवंबर तक इसके फॉर्म भरे जा सकेंगे। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर थी, जिसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-11-17 08:56 GMT

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन भरने का समय 15 दिन बढ़ा दिया है। अब छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के लिए पहले अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित था, लेकिन 15 नवंबर तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं जमा कर पाए। कई तो आवेदन खरीदी भी नहीं सके। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर कर दिया है। अब 30 नवंबर तक राज्य स्कूलों में ओपन परीक्षा के आवेदन किए जा सकेंगे। देखिए वीडियो-

Full View


Tags:    

Similar News