हाईवे पर सड़क ढूंढने निकले मंत्री महोदय : दुर्गति देख अफसरों पर बरसे... चेताया भी, मरम्मत में तेजी लाने की ताकीद...
नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से अक्सर कई दिनों तक जाम लग जाता है। निरीक्षण करने के बीच लोगों ने भी सड़क में जाम लगने के बाद होने वाली परेशानियों से खाद्यमंत्री को अवगत कराया .. पढ़िए पूरी खबर...;
अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में नेशनल हाईवे में लगने वाली जाम से निजात दिलाने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, कलेक्टर कुंदन कुमार और विभागीय अधिकारी संग नेशनल हाईवे के निरीक्षण पर निकले। खाद्यमंत्री और कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों संग ग्राम काराबेल, सोनतराई, प्रतापगढ़, गुतुरमा का औचक निरीक्षण किया। खाद्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर दोबारा जाम की स्थिति निर्मित हुई तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के करीब नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से बारिश के दिनों में कीचड़ के कारण अक्सर कई दिनों तक जाम लग जाता है। जहां आवागमन बाधित होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। निरीक्षण करने के बीच लोगों ने भी सड़क में जाम लगने के बाद होने वाली परेशानियों से खाद्यमंत्री को अवगत कराया। सड़क की दुर्गति देख खाद्यमंत्री मौके पर नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ सड़क मरम्मत के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रभारी कार्यपालन अभियंता को लगाई फटकार
निरीक्षण करने के बीच सड़को की बदहाली देख कलेक्टर कुंदन कुमार नेशनल हाईवे के प्रभारी कार्यपालन अभियंता के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने सड़क की दुर्दशा और सड़क जाम के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन तिवारी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि निरीक्षण के लिए अगली बार अगर मुझे यहां आना पड़ा तो फिर तुम यहाँ नजर नही आओगे। निरीक्षण के बीच कांग्रेस के नेता और एनएच, पीडब्ल्यूडी के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।