नई कार दुकान में घुसी : सोल्ड कार में परिवार को घुमाने ले गया बैंक कर्मी, ब्रेक के बदले दबाया एक्सीलरेटर... फिर क्या हुआ... देखिए LIVE वीडियो

बैंककर्मी की मामूली चूक से उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब उसने अपनी नई सोल्ड कार में ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…;

Update: 2023-02-25 07:10 GMT

जितेन्द्र सोनी/जशपुर। आपकी जरा सी लापरवाही आपके परिवार के जान को खतरे में डाल सकती है। मामला पत्थलगांव शहर के जशपुर रोड का है। यहां एक बैंककर्मी अपनी नई कार में परिवार को बैठाकर निकला। रास्ते में उसने ब्रेक लगाने के स्थान पर एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। फिर क्या था कार ने स्पीड पकड़ी और एक बंद दुकान की शटर से सीधा जा टकराई। इस दुर्घटना से बैंककर्मी और उसके परिवार की जान पर बन आई। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे सुखद बात यह रही कि किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हां कार अवश्य ही क्षतिग्रस्त हुई और दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। इस पूरे मंजर के कुछ पल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। देखिए वीडियो…

बड़ी घटना टली

वीडियो देखने से स्पष्ट पता चलता कि जिस समय दुर्घटना हुई उस वक्त मुख्य सड़क पर आवागमन न के बराबर था। कार सीधे –सीधे दुकान की शटर से टकराकर रुक गई। माना जा रहा कि कार में लगे एयर बैग खुलने से पूरे परिवार की जान पर संभावित खतरा टल गया। वहीं दूसरी तरफ रोड में भी कोई क्रास टक्कर होने से भी कार बच गई। कुल मिलाकर इस घटना ने जिंदगी को नुकसान पहुंचाए बिना बड़ी सीख दी है।

Tags: