फंदे पर झूल गई नर्स : हास्पीटल में आया किसी का फोन... बात करते हुए ही रोने लगी, फिर घर पहुंचकर दे दी जान

रविवार की शाम वह ड्यूटी से रूम में लौटी। इसके बाद साथ में काम करने वाली रूम पार्टनर जब ड्यूटी के बाद वापस आई, तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्या पूरा मामला...पढ़िये-;

Update: 2022-07-12 07:32 GMT

बिलासपुर। एक दिन पहले वह फोन में बात करते हुए रो रही थी...फिर घर जाकर फांसी में झूल गई। बिलासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में काम रही नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के समय वो किसी से बात कर रही थी फिर अचानक रोने लगी। फांसी लगाने को लेकर पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते युवती ने ये भयानक कदम उठाया है। फिलहाल मोबाइल जब्त कर उसकी डीटेल निकाली जा रही है, तभी ये बात साफ हो पायेगी...कि आखिर युवती के फांसी में झूलने का कारण क्या है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोटा थाना क्षेत्र के बड़े बरर निवासी ललिता ध्रुव सकरी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थीं। रविवार की शाम वह ड्यूटी से रूम में लौटी। इसके बाद साथ में काम करने वाली रूम पार्टनर जब ड्यूटी के बाद वापस आई, तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

लगातार फोन पर कर रही थी बात

उसने आसपास के लोगों को बुलाया और इस बात की सूचना उसके भाई और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया। अंदर कमरे में ललिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। ललिता के मोबाइल को भी जब्त किया है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि एक दिन पहले वह मोबाइल में किसी से बात करते हुए रो रही थी। ललिता बीते कुछ दिनों से मोबाइल पर किसी से लगातार बात करती थी और मानसिक तनाव में भी थी।

Tags:    

Similar News