अफसर हैं कि मानते नहीं... सीएम के निर्देशों का भी असर नहीं : यहां एक और "राहुल" का इंतजार कर रहे अफसर...

यहां मुख्यमंत्री के निर्देशों का मखौल उड़ाते हुए नगर पंचायत के अफसर खानापूर्ति कर रहे हैं। शायद अफसरों को किसी और राहुल का इंतजार है। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-06-17 13:55 GMT

रविकांत सिंह राजपूत/कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का मखौल उड़ाते हुए नगर पंचायत के अफसर खानापूर्ति कर रहे हैं। बीते दिनों जांजगीर जिले के एक खुले बोरवेल में 10 वर्षीय राहुल के गिर जाने के बाद काफी मशक्कत कर 4 दिन बाद उसे निकाला गया। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर को खुले बोर को ढकने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर ने जिले में तत्काल इस आदेश का पालन कराने कहा था, लेकिन नगर पंचायत नई लेदरी के अफसरों ने निर्देश का पालन करने के बजाय खानापूर्ति कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। लगता है यहां के शहर सरकार के अफसरों को किसी और राहुल का इंतजार है। नगर पंचायत नई लेदरी में स्थित कई साल से खुले बोर को अच्छी तरह से ढंकने के बजाय बोरा बांधकर ढक दिया गया। देखिए वीडियो-




Tags:    

Similar News