चुनावी हांडी का मजा लेते लोग: जनता ने चुनावी दावत का उठाया लुफ्त, ग्रामीणों के बीच दावत खाने की मची लूट...

मनेन्द्रगढ़ में सालगिरह के बहाने चुनावी हांडी पकना शुरू हो गई है। यहां पर किसी न किसी बहाने मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-30 05:26 GMT

रविकांत सिंह/मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 6 महीने बाकी है। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में सालगिरह के बहाने चुनावी हांडी पकना शुरू हो गई है। यहां पर किसी न किसी बहाने मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है। एक तरफ पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने 3 दिन पहले विवाह वर्षगांठ की 25वी सालगिरह मनाई थी। जिसमें जिले के लोगों को दावत दी गई। वहीं दूसरी तरफ विधायक विनय जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर बकरा भात की दावत रखी। इस दौरान 90 बकरे बनाए गए। खास बात यह है कि कार्यक्रम में चुनावी हांडी का मजा देखने को मिला और ग्रामीणों ने बकरा भात का लुफ्त भी उठाया। विधायक विनय जायसवाल के जन्मदिन पार्टी में तो ग्रामीणों के बीच खाना खाने के लिए लूट मचती हुई दिखाई दी।

चुनवी दावत कहां दी गई थी...

आपको बता दें, विधायक विनय जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत में बकरा पार्टी दी थी। सवाल यह उठता है गांव की जनता किसे वोट देती है और किसे नहीं। हालांकि आम जनता के लिए तो बकरा-भात का अयोजन खास रहा। और सभी ने जमकर मजे किए।

तिरंगा झंडा दिखाकर लोगों को कार्यक्रम में भेजा गया...

चुनावी दावत के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जहां एक गांव का सरपंच पति ग्रामीणों को गाड़ी में भरकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लेकर गया था। साथ ही तिरंगा झंडा हिलाकर रवानगी देते हुए नजर आया था। यह मुकुंदपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति प्रदीप पप्पू नाम से जाने जाते है। सरपंच पति प्रदीप पप्पू की चुनावी दावत में अहम भूमिका देखने को मिली। 

Tags: