बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही: छत्तीसगढ़ के केशकाल में किसानों की फसल बर्बाद...सरकार से मुआवजे की मांग

कोडांगांव जिले के केशकाल में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिसकी वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई हैं। किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-07 05:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बीच कोडांगांव जिले के केशकाल में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिसकी वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई हैं। किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। सवाल यह उठता है कि क्या सरकार किसानों की मांग को पूरा करेगा या हमेशा की तरह फसल की बर्बादी का नुकसान किसानों को उठाना पढ़ेगा, वैसे तो अप्रैल के महीने में तेज गर्मी होती है, लेकिन इस बार हर तरफ बारिश देखने को मिल रही है। बता दें, 7 से 11 अप्रैल तक बारिश के कारण कई जिलों में नमी बनी रहेगी, यानी ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं होगा। अगर तापमान की बात की जाए तो 37 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।

Tags:    

Similar News