बड़ा नाला का बढ़ा जलस्तर : चंद मिनटों में सैलाब जैसा आया पानी, पीडीएस के चावल से भरा ट्रक तिनके की तरह बहा... देखिए LIVE वीडियो
इंजन बंद होने पर ट्रक को बरसाती नाले में ही छोड़कर चालक सुरक्षित जगह जा पहुंचा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद नाले में जलस्तर बढ़ने लगा। देखते ही देखते जलस्तर इतना बढ़ गया कि चावल सहित ट्रक बाढ़ में बहने लगा। पढ़िए पूरी खबर...;
बीजापुर। बस्तर के बीजापुर जिले में भोपालपटनम क्षेत्र में बहने वाला बड़ा नाला उफान पर है। पानी के बहाव का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हें कि उसके तेज बहाव में PDS के चावल से भरा पूरा का पूरा ट्रक बह गया।
बताया जा रहा है कि पीडीएस का चावल ले जा रहे ट्रक में बरसाती नाले को पार करते वक़्त तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण ट्रक का इंजन बंद हो गया। इंजन बंद होने पर ट्रक को बरसाती नाले में ही छोड़कर चालक सुरक्षित जगह जा पहुंचा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद नाले में जलस्तर बढ़ने लगा। देखते ही देखते जलस्तर इतना बढ़ गया कि चावल सहित ट्रक बाढ़ में बहने लगा। ट्रक को फंसा देख कुछ उत्साही ग्रामीण वहां नजारा देखने पहुंचे थे जिन्होंने प्रशासन को इस बात की सूचना दी और इस वाकए का वीडियो भी बना लिया। सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। यह हादसा भोपालपटनम अनुविभाग के मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ा नाला का बताया जा रहा है।