IPL में चौकों-छक्कों की बरसात के साथ सटोरियों की चांदी : ऑनलाईन सट्टा खेला रहे 3 सटोरिये पकड़े गए
न्यू राजेन्द्र नगर इलाके से IPL में लाईन सट्टा लगा रहे 3 सटोरियों को पुलिस छपेमारी कर दबोच लिया है। सटोरियों के पास से लैपटॉप, 8 मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, 1700 नकदी जब्त किया गया है।;
रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर इलाके से IPL में लाईन सट्टा लगा रहे 3 सटोरियों को पुलिस छपेमारी कर दबोच लिया है। सटोरियों के पास से लैपटॉप, 8 मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, 1700 नकदी जब्त किया गया है। मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। अपरधियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल को पुलिस और सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर साईं ड्रीम अमलीहडीह स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आर.सी.बी. बनाम एल.सी.जी. मैच में ऑन-लाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीनों सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। सथा ही उनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाईल, नकदी, सट्टा- पट्टी जब्त किया गया है।