छात्रावास में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे अफसर को ही ग्रामीणों ने बना लिया बंधक... देखिए वीडियो

छात्रावास की जांच करने पहुंचे एक अधिकारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-29 13:00 GMT

नौशाद अहमद-सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ग्राम खोड़ में छात्रावास की जांच करने पहुंचे एक अधिकारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। 

Delete Edit


दरअसल, ग्राम खोड़ के आदिवासी छात्रावास में अनियमिताओं को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया। उनका आरोप है कि, शिकायत के बाद भी आदिवासी सहायक कभी जांच नहीं करवाते हैं। बीते दिनों यहां छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही से कक्षा चौथी में पढ़ने वाली एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी जांच करने आज आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी खोड़ छात्रावास पहुंचे थे। जहां गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। 

Delete Edit


ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिस 

मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम खोड़ पहुंचा और ग्रामीणों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहा है। वहीं जिले के कलेक्टर भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि, ग्रामीणों को समझाइश देने का काम किया जा रहा है और अगर कहीं बंधक वाली बात सामने आती है तो कार्यवाही भी की जाएगी। 


Tags:    

Similar News