CG News : निर्माणाधीन तिमंजिले शापिंग काम्लेक्स की दीवारें उंगली लगाते ही खोखली हो रहीं, बीम भी टेढ़े-मेढ़े... अफसर बेपरवाह

दुकानों के दीवारों की बीम भी आड़ी तिरछी डाली गयी है। लापरवाही और निम्न स्तरीय कार्य इतना जबरदस्त है कि, स्टीमेट के हिसाब से इसमें ढाला गया लेंटर भी बहुत कमजोर दिखाई दे रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-02 07:50 GMT

आकाश पवार-गौरेला। छत्तीसगढ़ के गौरेला नगर पालिका (Gaurela Municipality) द्वारा व्यावसायिक परिसर (shopping complex) का निर्माण कराया जा रहा है। पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपर लगभग एक दर्जन से अधिक नई दुकानों के निर्माण का काम किया जा रहा है। शिकायत है कि, इन दुकानों में नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा बहुत ही लापरवाही और निम्न स्तरीय कार्य कराया गया है।

लापरवाही और घटिया निर्माण के कारण नई बनी इन दुकानों की दीवारों पर उंगलियों को रगड़ने से ही बड़ी आसानी से छेद हो रहा है। मानों ऐसा लग रहा है जैसे इन दीवारों को ईट और रेत से जोड़कर रख दिया गया हो, नवनिर्मित दुकानों के निर्माण को देखने से साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि, सीमेंट का इस्तेमाल न के बराबर किया गया है, दुकान के कई हिस्सों के ईट अभी से उखड़ने लगे है।

दुकानों में अभी से हो रहा छेद

गौरेला के राधाकृष्ण मंदिर के सामने बन रहे पुराने तल के ऊपर बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स घटिया निर्माण यही नही रुकता है। दुकानों के दीवारों की बीम भी आड़ी तिरछी डाली गयी है। लापरवाही और निम्न स्तरीय कार्य इतना जबरदस्त है कि, स्टीमेट के हिसाब से इसमें ढाला गया लेंटर भी बहुत कमजोर दिखाई दे रहा है। साथ ही इसकी मोटाई भी कम है. सवाल यहां यह उठता है कि, शहर के बीचो-बीच बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण का अधिकारियों और इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया होगा। जबकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को देखकर लापरवाही और निम्न स्तरीय कार्य अंदाजा साफ-साफ लगाया जा सकता है।

अब तक कोई कार्यवाही नहीं

कॉम्प्लेक्स अत्यंत स्तरहीन और घटिया निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, भविष्य में इस निर्माण कार्य से गंभीर दुर्घटना होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। वही अब देखने वाली बात होंगी की खबर के प्रसारित होने बाद नगर पालिका गौरेला के जिम्मेदार अधिकारी मामले के संज्ञान में आने के बाद ठेकेदार और इस घटिया के निर्माण खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही करते है। आपको बता दे कि, इस नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आधी अधूरी बनी दुकानो की पूर्व मे ही बकायदा नीलामी भी हो चुकी है ऐसे में बोलिदारों द्वारा नीलामी में भरपूर राशि देकर इन दुकानों को लिया है और इस तरीके के निर्माण से बन रही दुकानों से ये अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहें है।

Tags:    

Similar News