युवक को उठाकर ले गए गांव के बाहर, मुखबिरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला
औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली में 30 वर्षीय युवक की बीती रात करीब 3 बजे सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को उठाकर गांव के बाहर ले गये और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी है। पढ़िये पूरी खबर-;
अंबागढ़। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। औंधी में नक्सलियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। मामला अंबागढ़ चौकी-मानपुर डिविजन के औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली में 30 वर्षीय युवक की बीती रात करीब 3 बजे सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को उठाकर गांव के बाहर ले गये और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद मानपुर औंधी क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है। युवक का नाम तीजू बोगा(30) बताया जा रहा है। युवक औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली का रहने वाला है। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।