शराब दुकान में चोरी : चोरों ने दुकान के पीछे बने रोशनदान से घुसकर 8 लाख 27 हजार कर दिए पार

भुरकोनी ग्राम के देसी-अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात रुपये चोरी होने की खबर मिली है। इसके बाद महासमुंद से आबकारी की टीम पहुंच कर स्टॉक का मिलान किया गया, जिसके बाद लगभग 8 लाख 27 हजार चोरी होने का अनुमान लगाया गया है ... पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-10-27 11:16 GMT

सोमनाथ टोंडेकर-बागबाहरा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में शासकीय शराब दुकान भुरकोनी मे बीती रात लाखों की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान के पीछे बने रौशनदान से घुसकर चोरी की है। लगभग 8 लाख 27 हजार रुपए की चोरी कर घटना को अंजान दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। मामला तेंदूकोना थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बागबाहरा के तेंदूकोना थाना अंतर्गत बुंदेली चौकी का यह पूरा मामला है। चौकी प्रभारी प्रकाश नागरची ने बताया कि भुरकोनी ग्राम के देसी-अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात रुपये चोरी होने की खबर मिली है। इसके बाद महासमुंद से आबकारी की टीम पहुंच कर स्टॉक का मिलान किया गया, जिसके बाद लगभग 8 लाख 27 हजार चोरी होने का अनुमान लगाया गया है। बरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। देखना यह होगा कि कब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब हो पाती है।

Delete Edit


Delete Edit



Tags:    

Similar News