फिर उफने नदी-नाले : दो लोगों के बहने का हल्ला, CCTV फुटेज में अकेला दिखा युवक, एक युवक का पिता पुल पर बैठकर राह तक रहा...

नदी में बहने वाला युवक सुनील नेताम पिता घडवा नेताम तरई बेड़ा निवासी बताया जा रहा है। पिता और ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही पिता पासंगी नदी के किनारे पहुच अपने पुत्र के मिलने की राह देख रहा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-08-22 08:02 GMT

कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बहने वाली पासंगी नदी में एक युवक तेज़ बहाव में बह गया। बहे युवक की पहचान सुनील नेताम के रूप में हुई है। युवक का पिता नदी के किनारे ही बैठकर पुत्र की सही-सलामत वापसी की राह देख रहा है। यह मामला फरसगांव के समीप पासंगी पुल का है।

पुल के ऊपर ही बैठा है पिता

मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव के पास पासंगी पुल में बीती शाम दो लोगो के बहने की खबर आ रही थी। फरसगांव पुलिस के ने पासंगी पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नम्बर की जांच करने पर पाया कि, नदी में बहने वाला युवक सुनील नेताम पिता घडवा नेताम तरई बेड़ा निवासी बताया जा रहा है। पिता और ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही पिता पासंगी नदी के किनारे पहुच अपने पुत्र के मिलने की राह देख रहा।

Delete Edit

कन्फ्यूजन : दो युवक बहे, या फिर एक

पिता के कहे अनुसार वह घर से अकेला निकला था और पासंगी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में युवक अकेला दिखाई दे रहा है वही फरसगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर युवक की तलाश में जुट गई है पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पायेगा की नदी में दो युवक बहे है या फिर एक फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News