बांध में लगा था जुए का बड़ा फड़ : अचानक धमकी पुलिस तो लाखों की नकदी समेत 15 आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइक और 14 मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने जुआरिओं पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने जुआफड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर...;
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने जुआरिओं पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने रविवार को जुआफड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी राजा देवरी थाना क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र स्थित गोलाझर के झेरिया बांध पर जुआ खेल रहे थे।
दरअसल, पुलिस को वनांचल क्षेत्र में काफी दिनों से जुआफड़ चलने की लगातार सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने विशेष टीम गठित की, फिर पुख्ता सूचना होने पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 6 हजार 70 रुपए नकद के साथ 11 बाइक और 14 मोबाइल जब्त किया है। ये आरोपी वनांचल क्षेत्र के साथ ही बिलाईगढ़-सारंगढ के आसपास के हैं। स्पेशल टीम ने सभी आरोपियों को पकड़कर राजा देवरी थाना के सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।