धरनास्थल पर अचानक मच गई खलबली : आंदोलनकारी शिक्षक एकाएक उठा और लगाने लगा फांसी... तभी एक पुलिस वाला दौड़ा और फिर...

लम्बे समय से शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान अचानक से एक आंदोलनकारी शिक्षक धरना स्थल पर ही फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। फिर क्या हुआ....पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2022-12-29 06:36 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है। इस दौरान धरनास्थल पर ही एक शिक्षक ने फांसी लगाने की कोशिश की। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के बूढ़ा तालाब में औपचारिकेत्तर शिक्षकों का प्रदर्शन चला रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान एक आंदोलनकारी शिक्षक धरनास्थल पर ही फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि शिक्षक का नाम धर्मा जांगड़े है और वह जांजगीर का रहने वाला है। दरअसल लम्बे समय से शिक्षक रेगुलर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान अचानक से एक आंदोलनकारी शिक्षक ने कुर्सी और रस्सी की मदद से धरना स्थल पर ही फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। गनीमत रही कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने शिक्षक को बचा लिया और प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। फिलहाल शिक्षक खतरे से बहार है। देखिए वीडियो .... 


Tags: