चोरी का सामान बेचने ग्राहक तलाशते चोर गिरफ्तार, लाखों के सोना-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त
चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास चोरी के लाखों के सोने-चांदी जेवर और मोबाइल जब्त किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...;
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस ने चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास चोरी के लाखों के सोने-चांदी जेवर और मोबाइल जब्त किया गया है। मामला बसना थाना क्षेत्र है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 23 वर्षीय मनोज बारीक है। वह ग्राम जगत का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, शहीद वीर नारायण चौक बसना के हरिराम ज्वेलर्स दुकान के पास एक व्यक्ति चोरी के सोने की माला बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार लिया। आरोपी के पास 2 सोने की माला, 2 जोड़ी सोने की टाप्स, 1 जोड चांदी का पायल, 1 सोने की फुल्ली और 1 विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार 75 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि, करीब 15-20 दिन पहले ग्राम संकरी में लुदो पटेल के घर घुसकर सोने की माला और एक विवो मोबाइल चोरी कर लिया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।