Raipur Crime News : छत में छेदकर दुकान के अंदर घुसे चोर, 150 से ज्यादा मोबाइल लेकर हुए फरार

Raipur Crime: रायपुर जिले के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मां लक्ष्मी मोबाइल शॉप से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली।;

Update: 2023-07-07 05:50 GMT

Raipur Crime: टिकरापारा इलाके में धमतरी रोड पर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान से 162 मोबाइल चुरा लिए। जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक, यह चोरी की पचपेड़ीनाका चौक से सटे धमतरी मार्ग पर स्थित मां लक्ष्मी टेलिकॉम में है। चोर दुकान से सटी एक बाउंड्री पार कर पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे। दुकान में घूसने के लिए चोरों ने पहले फॉल्स सिलिंग में छेद किया और इसके बाद अंदर घूसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर के तार काटे।  इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने चोरों ने घटना को अंजाम दिया। 

चोरों ने की होगी रैकी 

पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चोरों ने पहले दुकान की रैकी की होगी। इसके साथ किसी जानकारी के इसमें शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। 

घटना तड़के होने की आशंका

पुलिस के अनुसार, पूरी रात पेट्रोलिंग पार्टी हाईवे के साथ शहर के अंदर गश्त करती रही है। पुलिस को तड़के गश्त चेंज होने के समय मोबाइल शॉप में चोरी होने की आशंका है। गश्त चेंज करने के समय नाइट गश्त में लगे जवानों को थाने में आमद दर्ज कराने जाना पड़ता है। 

चोर स्थानीय या बाहरी साफ नहीं

मोबाइल शॉप में चोरी की घटना में स्थानीय बदमाश शामिल हैं या बाहरी, इस बारे में पुलिस को कोई अहम सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है। 

Tags:    

Similar News