खाली ईडब्लूएस मकान में लगी खिड़की, ग्रिल चोरी करने के गिरोह में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

मुजगहन थाने की पुलिस ने बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के सूने मकानों की खिड़की, ग्रिल, दरवाजा तथा सिंक चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2023-09-23 20:02 GMT

हरिभूमि न्यूज, रायपुर: मुजगहन थाने की पुलिस ने बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के सूने मकानों की खिड़की, ग्रिल, दरवाजा तथा सिंक चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार रुपए का माल बरामद किया है। चोरी की घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पुलिस पतासाजी करने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक बोरियाकला में ईडब्लूएस मकान में चोरी करने के आरोप में मजहर खान, डेहरू दास लहरे तथा सतखोजन दास को गिरफ्तार किया गया है। थाने में नगर निगम के उप अभियंता अतुल कुमार सिंह ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। अतुल ने पुलिस को बताया है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित ईडब्लूएस मकानों को नगर निगम ने खरीदा है। मकान अभी वर्तमान में खाली है। इस बात का अज्ञात बदमाशों ने फायदा उठाते हुए 70 से ज्यादा मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मजहर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि उसने रक्सेल की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसे कबाड़ी का काम करने वाले राजा, डेहरू दास, सतखोजन दास को बेचा था।

Tags:    

Similar News