अबूझमाड़ियों का विशाल चक्काजाम: राशन-पानी और पारंपरिक हथियारों के साथ रात से सड़क पर बैठे
ओरछा से नारायणपुर के बीच रायनार के पास बैठे हैं अबूझमाड़ के 25 गांव के तीन हजार अबुझमाड़िया किसान। सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है, जाम में यात्री बसें भी फंसी हुई हैं. आदिवासी किसान अपने साथ राशन-पानी और पारंपरिक हथियार लेकर कल रात से प्रदर्शन करते बैठे हैं पढ़िए ब्रेकिंग न्यूज़...;
नारायणपुर: ओरछा से नारायणपुर के बीच रायनार के पास अबूझमाड़ के 25 गांव के तीन हजार लोगों ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल चक्काजाम कर दिया है. सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है, जाम में यात्री बस भी फंसी हुई है. आदिवासी किसान अपने साथ बर्तन राशन और पारंपरिक हथियार लेकर कल रात से प्रदर्शन करते बैठे हैं। ख़बर मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो चुका है।
ये हैं किसानों की छः सूत्रीय मांगे
1- धान प्रति किलो 32 रुपये में खरीदी जाए।
2- सूखाग्रस्त और बारिश से फसल तबाह हुई, सभी किसानों को मुआवजा देना होगा और कर्जा माफ करना होगा।
3- पूजीपतियों के चीजों में बढ़ती महंगाई को कम करो।
4- वनोपज के सभी संसाधनों का खरीदी मूल्य बढ़ाई जाए।
5. किसानों की सभी उपज का मूल्य बढ़ती महंगाई के अनुसार बढ़ना चाहिए।
6- चुनाव के पहले किये गए वादों को लागू करो और पूरा करो।