कोयले से भरे तीन ट्रक हादसे का हुए शिकार : किनारे खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल टकराई...एक की मौत...6 घायल
सड़क हादसे की वजह से 24 घंटे के अंदर कोयला लेकर जाने वाले 3 ट्रेलर अलग-अलग जगाहों पर पलट गिए। जिसके बाद किनारे पर खड़े ट्रक से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।...पढ़े पूरी खबर;
पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला में लगातार सड़क हादसे की वजह से 24 घंटे के अंदर कोयला लेकर जाने वाले 3 ट्रेलर अलग-अलग जगाहों पर पलट गिए। जिसके बाद किनारे पर खड़े ट्रक से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहला ट्रक तो मध्य प्रदेश के नौरोजाबाद से कोयला लेकर रायपुर की तरफ आ रहा था। तभी पेंड्रा अमरपुर मार्ग में अनियंत्रित होकर पलट गया। जबकि, दूसरा हादसा तब हुआ जब कोयले से भरा ट्रक रानीअटारी से जैतहरी जा रहा था। अगर तीसरे ट्रक के पलटने की बात की जाए तो बिलासपुर रोड पर स्थित बंजारी घाट में रानी अटारी से रायपुर कोयला लेकर जा रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
24 घंटे में तीन सड़क हादसे...
जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में तीन सड़क हादसे हो गए, जिसमें 3 ड्राइवर और 1 क्लीनर घायल हो गया। इसके अलावा चौथी घटना में खंता गांव का रहने वाला बसंतु गोड़ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रहा था। तभी सड़क किनारे ट्रेलर से वह जा टकराया और उसकी मौत हो गई। दरअसल, कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर लगातार दुर्घटनाओं को शिकार हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि, आखिर जिला प्रशासन और पुलिस इन हादसों को गंभीरता से क्यों नहीं ले रही।