टीआई ने दूल्हे की तरह ली विदाई तो आई शामत: ट्रांसफर होने पर दिया था शानदार फेयरवेल, बिलासपुर पहुंचते ही हुए सस्पेंड
9 अप्रैल को इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस स्टाफ की तरफ से शानदार फेयरवेल दिया गया था। आखिर फिर क्यों किया गया सस्पेंड...पढ़े पूरी खबर;
बिलासपुर। दूल्हे की तरह विदाई लेने वाले TI की शामत आ गई है। बिलासपुर में पोस्टिंग से पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। आईजी बीएन मीणा के कार्यालय में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को सस्पेंशन लेटर दे दिया गया हैं। दरअसल, 9 अप्रैल को इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस स्टाफ की तरफ से शानदार फेयरवेल दिया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। आप भी इस वीडियो के जरिए देख सकते है कैसे एक इंस्पेक्टर के ट्रांसफर होने पर बाजे-गाजे के साथ सजी हुई कार में अलविदा कहा जाता है। दरअसल, टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार ने अनुशासन का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से उनपर कार्रवाई की गई है।
बिलासपुर में पहले भी रह चुके है थाना प्रभारी
टीआई स्वर्णकार के तबादले की खबर के बाद से उनको सम्मानित करने शहर के अलग-अलग संगठनों के लोग रविवार को जश्न बना रहे थे। अहम बात यह है कि इससे पहले भी वे बिलासपुर में पोस्टेड रह चुके हैं। दरअसल, लॉकडाउन के वक्त पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई के बाद उनको बिलासपुर बुलाया गया था। इतना ही नहीं बीजापुर में वकील के साथ बदसलूकी के मामले में भी उनका ट्रांसफर किया गया था। यानी इससे पहले भी वे कई बेहतर कार्य कर चुके है।